डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के बिजनैस मैनेजमैंट विभाग के छात्रोंं ने पुखराज हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी कपूरथला कैम्पस में आयोजित प्लेसमैंट ड्राइव मेंं भाग लिया जिसमें 7 छात्रों का चयन मार्किटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में किया गया। कम्पनी ने छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, टैक्नीकल राउंड और इंटरव्यू के आधार पर किया।
मार्किटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप मेंं चुने गए छात्र
गीता (एमबीए-सैमेस्टर 3), सोनिया (एमबीए- सैमेस्टर 3), कृष्ण लक्खा (एमबीए- सैमेस्टर 5), वंदना (एमबीए- सैमेस्टर 5), जसप्रीत कौर (बी काम- सैमेस्टर 5), आरजू बी काम- सैमेस्टर 5), सामता (बी काम- सैमेस्टर 5)।
इस मौके अनूप बौरी (सैक्रेटरी, बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडिकल ट्रस्ट) और डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स) ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और प्लेसमैंट कमेटी के कठिन प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।