डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में पिछले कई दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों के सामान्य जीवन पर असर डाला है। घने कोहरे का असर जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, आदमपुर, हलवारा और बठिंडा समेत आसपास के इलाकों में देखा गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बठिंडा पंजाब का सबसे ठंडा शहर है। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में लगातार घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने 28, 29 और 30 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 8.2, लुधियाना में 7.2, पटियाला में 8.6, पठानकोट में 6.5, गुरदासपुर में 7, फरीदकोट में 7.5, नवांशहर में 7, बरनाला में 8.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहगढ़ साहिब में 8 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, मोगा में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।