डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के एक होटल में गोलियां चली है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के मजीठा रोड स्थिट होटल में गोलियां चली है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि होटल में फरीदकोट निवासी गगनदीप और उत्तराखंड के रोहित सिंह 2 दिन के लिए होटल में ठहरे हुए थे, जो मोहाली में इमीग्रेशन का काम करते है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस दौरान 3 युवक उनसे मिलने आए, पैसों को लेकर दोनों गुटों में कुछ बीच बातचीत हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में होटल के एक कर्मचारी घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।