डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप भी ‘संडे बाजार’ जाते है और वहां से कपड़े खरीदते है तो यह खबर आपके लिए है। दरसअल वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) पर लगने वाला बाजार अब वाल्मीकि चौक से शिफ्ट होकर बस स्टैंड के नजदीक लगा करेगा।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
दरअसल बीते कल पुलिस ने अनाऊंसमेंट करवा कर संडे बाजार को पीछे हटवाया और बाद में अनाऊंसमेंट कर चेतावनी भी दी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रेहड़ी या फड़ी सड़क/फुटपाथ पर आई तो उसे 20 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि पुलिस कमिश्नर समेत ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार दस दिनों से शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे क्लीन करवाने में जुटे हुए हैं। जालंधर में ज्यादातर सड़कों पर लगने वाली रेहड़ी फड़ी को हटवा दिया गया है।