डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: नगर निगम कर्मचारी यूनियन ने आज निगम दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। गुस्साए मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर दफ्तर के बाहर कूड़े का ढेर लगा दिया है। संगठन के प्रधान गोपाल थापर ने कहा कि निगम कमिश्नर कर्मचारियों पर धक्के शाही करते हुए कर्मचारियों को सस्पेंड कर रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
नगर पालिका कर्मचारी संगठन के प्रधान गोपाल थापर ने निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर कूड़े का ढेर लगाकर कर्मचारियों सहित धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका रोष है कि कमिश्नर ने उनके एक सफाई सुपरवाइज़र को बिना वजह सस्पेंड किया है। और उन्होंने मेयर और डिप्टी मेयर की उपस्थिति में धमकी दी है कि जिसने सस्पेंड होना है।
सभी को सस्पैंड कर देंगे
वह हाथ खड़ा कर लो मैं सबको सस्पेंड कर दूंगी। गोपाल थापर ने कहा कि पहले ही उनके पास सफाई कर्मियों की कमी है और इस कमी के बावजूद वह शहर की सफाई करते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने कहा कि एक कर्मी को सस्पेंड किया गया है। जिससे अन्य कर्मी रोष में आए है। कमिश्नर ने यह भी बताया कि अगर कोई कर्मी काम नहीं करेगा तो प्रशासन दवारा एक्शन लिया जायगा। वैसे यूनियन के नेताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है। जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।