डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि मासूम शर्मा (Masoom Sharma) को जान से मरने की धमकी मिली है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मासूम शर्मा के भाई के घर घुसकर हथियारबंद लोगों ने गालियां दीं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही मासूम और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी हवा में पिस्तौल लहराते हुए बाहर निकल गए और बाहर जाकर फायर किया। बता दे कि मासूम जींद जिले से हैं। जुलाना के ब्राह्मणवास गांव में मासूम शर्मा और भाई विकास शर्मा का घर है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
पुलिस ने इस मामले में मासूम शर्मा के भाई की शिकायत पर भिवानी जिले के गांव खरक निवासी मशहूर रागनी कलाकार राजेन्द्र खरकिया के बेटे केहर सिंह खरकिया समेत 50 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।