ओटावा। Canada News, Record increase in number of Punjabi students in Canada: भारतीयों खासकर पंजाबियों के लिए कनाडा सबसे पंसदीदा कंट्री बनी हुई है। जिससे जहां लोग कनाडा से अपना पीआर छोड़ रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग कनाडा जा रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो कनाडा में बाहरी देशों से आने वाले लोगों की जनसंख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में साल के पहले 9 महीनों में दूसरे देशों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने के कारण जनसंख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
कनाडा की जनसंख्या 4,05,28,396 होने का अनुमान
‘स्टेटिक्स कनाडा’ ने कहा कि एक अक्टूबर को कनाडा की जनसंख्या 4,05,28,396 होने का अनुमान लगाया गया। इस तरह इसमें एक जुलाई से 4,30,635 लोगों यानी 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जनसंख्या में 198,000 लोगों की वृद्धि
‘स्टेटिक्स कनाडा’ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1957 की दूसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि के बाद से यह किसी भी तिमाही में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर थी, जब कनाडा की जनसंख्या में 198,000 लोगों की वृद्धि हुई थी।
मुख्य कारक ‘अंतरराष्ट्रीय आव्रजन’
रिपोर्ट बताती है कि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में 0.5 प्रतिशत की कमी को छोड़कर, सभी प्रांतों और क्षेत्रों में जनसंख्या में वृद्धि हुई। आंकड़े में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारक ‘अंतरराष्ट्रीय आव्रजन’ को बताया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
कनाडा में तीसरी तिमाही में दूसरे देशों से 107,972 प्रवासी आए। किन-किन देशों से प्रवासी आए, इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये गये। इसके अलावा कई देशों के छात्र