डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के डी-मार्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने डी-मार्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बता दे कि जालंधर में आज ट्रैफिक पुलिस सुबह से ही एक्शन में थी जिसके चलते कंपनी बाग चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाए। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी वालों ने पुलिस और सरकार का जमकर विरोध भी किया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही जालंधर के डी-मार्ट के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया गया है। ये केस पुलिस ने ट्रैफिक वायलेशन की धाराओं के तहत दर्ज किया है। ट्रैफिक ने बार बार नोटिस करने के बावजूद सड़क पर पार्किंग करवा रहे डी मार्ट पर केस दर्ज किया है।