डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने हर वर्ग के लोगों को पंजाब की आने वाली पीढिय़ों के खुशहाल भविष्य के लिए बिजली बचाने का प्रण लेने का न्योता दिया है।
सभी नागरिकों का बनता प्रारंभिक फर्ज
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों के नाम संदेश में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि बिजली समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एक अहम साधन है, इसलिए सभी नागरिकों का प्रारंभिक फर्ज बनता है कि वह बिजली की बचत कर राज्य के साथ-साथ देश के खुशहाल भविष्य के लिए योगदान दें।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को ब्यूरो ऑफ एनर्जी ऐफीशियैंसी (बीईई) के मापदण्डों के अनुसार स्टार- रेट किए गए ऊर्जा की बचत करने वाले बिजली उपकरणों का प्रयोग करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बिजली मंत्री ने आगे कहा कि बिजली का सही प्रयोग उपभोक्ताओं के पैसे की बचत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय निर्माण में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं और यदि हर उपभोक्ता रोज़ाना की एक यूनिट बिजली की बचत कर ले तो यह बिजली की बड़ी बचत में बदल सकती है।