डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर पुलिस ने शहर के नामी ज्वैलर्स के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि उक्त ज्वैलर्स मालिक पैसे के लेनदेन के एक मामले में मारपीट की थी। इसके बाद शिकायत दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जानकारी के मुताबिक जालंधर पुलिस ने न्यू गणपति ज्वेलर्स के मालिक सौरभ खन्ना को गिरफ्तार किया है। सौरभ पर अली मोहल्ला स्थित बाइक सेल परचेज की दुकान में घुसकर मालिक से मारपीट करने का आरोप है। सौरभ को थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
गणपति ज्वैलर्स के मालिक ने की मारपीट
कंपनी बाग चौक में स्थित न्यू गणपति ज्वेलर्स के मालिक सौरभ खन्ना ने इस वारदात को 6 दिसंबर को अंजाम दिया। जिसे लेकर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने सौरभ खन्ना और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 323, 324 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया था।
बता दें कि केस में जोड़ी गई आईपीसी की धारा 451 गैर जमानती धारा है। सौरव के साथ-साथ केस में पुलिस ने बाबर, नितिश और अन्य अज्ञात को भी नामजद किया था।
पैसे के लेनदेन में लड़ाई
कृष्णा नगर के रहने वाले अमनदीप सिंह ने पुलिस को कहा कि वह अली मोहल्ला में बाइक सेल परचेज की दुकान चलाता है। सौरभ खन्ना ने कमेटी के पैसे के लेन देन को लेकर उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की थी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पीड़ित ने मारपीट के बाद सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवा कर रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। पुलिस ने उसी दिन केस दर्ज कर लिया था। तब से अरोपी फरार चल रहा था।