डेली संवाद, लखनऊ (सूर्य प्रताप सिंह)। Transfers Posting News: उत्तर प्रदेश की सरकार ने 21 अफसरों का तबादला किया है। इसमें 6 आईएएस (IAS) और 15 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
प्रयागराज में कुंभ मेले को सही ढंग से कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी विजय किरन को नियुक्त किया गया है। यूपी सरकार प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर बड़ी व्यवस्था की है। जहां देश विदेश के हजारों श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं।
स्कूल शिक्षा के प्रभारी महानिदेशक हटाए गए
योगी सरकार ने सीनियर IAS विजय किरन आनंद को स्कूल शिक्षा के प्रभारी महानिदेशक के पद से तबादला कर दिया है। उन्हें प्रयागराज में कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है।

कंचन वर्मा को स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी
वहीं, कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंचन वर्मा अभी तक आईजी निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थीं। कंचन वर्मा तेज तर्रार अफसर हैं, जिन्हें स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके अतिरिक्त, वाराणसी के DIG को बदला गया है। वाराणसी में बांदा के पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात विपिन कुमार मिश्रा को भेजा गया है। IPS ट्रांसफर की लिस्ट में 15 नाम हैं, इसमें 3 जिलों-अंबेडकरनगर, महाराजगंज, हाथरस के SP को भी बदला गया है।


कई पुलिस अफसर भी बदले गए
उत्तर प्रदेश में कई पुलिस अफसरों का भी ट्रांसफर हुए हैं। तबादलों के बाद अंबेडकर नगर, महाराजगंज और हाथरस के एसपी को बदला गया है। इसके अलावा लखनऊ के साइबर क्राइम एसपी का भी तबादला किया गया है। वहीं प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त को भी बदला गया है।