डेली संवाद, नई दिल्ली। WHO Guidelines: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया भर में शराब के सेवन और गैर सेहतमंद आहार के कारण होने वाली लाखों मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए दुनिया से शराब और चीनी-मीठे पेय पदार्थों पर कर बढ़ाने का आग्रह किया है।
WHO ने कहा कि कई देश लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टैक्स बढ़ाने का तरीका अपना रहे हैं। जारी एक बयान में, WHO ने कहा कि ऐसे “अस्वास्थ्यकर उत्पादों” पर औसत वैश्विक कर कम है, और कर बढ़ने से इन वस्तुओं की खपत कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, “WHO की सिफारिश है कि सभी चीनी-मीठे पेय पदार्थों (SSB) और मादक पेय पदार्थों पर उत्पाद शुल्क लागू होना चाहिए। WHO ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल 2.6 मिलियन लोग शराब पीने से मरते हैं, जबकि 8 मिलियन से अधिक लोग अस्वास्थ्यकर भोजन खाने से मरते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
WHO के बयान में कहा गया है कि शराब और SSB पर टैक्स बढ़ाने से लोग इन चीजों का सेवन कम करेंगे और मौतों की संख्या में कमी आएगी। डब्ल्यूएचओ के बयान में कहा गया है कि इससे न केवल इन उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनियों को स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनाने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।