डेली संवाद, गुरुग्राम। Sex Racket Busted: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरुग्राम में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुग्राम के 2 स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट पकड़ा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के पॉश एरिया डीएलएफ की मार्केट में 2 स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से 8 लोगों को हिरासत में लिया है।
जिनमें से पूछताछ के बाद 5 को छोड़ दिया गया, जबकि तीन को जांच में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि यहां स्पा सेंटर यूनिक स्पा और लोटस स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पुलिस को मिली जानकारी के बाद बोगस ग्राहक बनाकर एक पुलिसकर्मी को भेजा गया। जिसके बाद पता चला कि जानकारी सही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्पा सेंटर संचालक, मैनेजर सहित ग्राहकों को काबू किया।
तथ्यों के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
इस बात की भी जानकारी मिली है कि उक्त स्पा सेंटर चक्करपुर के रहने वाले मेहर मिस्त्री उर्फ प्रीतम और सुजीत द्वारा चलाए जा रहे थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे देखकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।