डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School News: पंजाब सरकार ने होशियार और सीखने के लिए उत्सुक बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इस योजना के तहत “सुपर 5000” बच्चों का चयन किया जाएगा जो होशियार और सीखने के लिए उत्सुक हों।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि नई उड़ान “सुपर 5000” उन बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए जो प्रतिभाशाली और सीखने के लिए उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
ट्वीट में लिखा है- पंजाब में पहली बार सरकारी स्कूलों से “सुपर 5000″ बच्चों का चयन किया जाएगा, पंजाब के 2000 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बच्चों का चयन किया जाएगा, एक्स्ट्रा कोचिंग, एक्स्ट्रा कक्षाएं, प्रेरणा भवन से उनकी क्षमताएं को और निखारा जाएगा, इन बच्चों को जेईई, एनईईटी, 3 अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे।”