डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा अपहाज आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों का सहारा बनने का संदेश देते हुए “वल्र्ड डिसेबिलिटी डे” मनाया गया। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल मनजिंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत आश्रम के इंचार्ज तरसेम कपूर द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने हेलेन केलर के जीवन पर नाटक मंचन करते हुए बताया कि हम सब में बहुत सी खुभियाँ हैं और छात्रों वह के रह रहे बुजुर्गों के साथ गीत ओर डांस कर समय बिताया। छात्रों ने “सी दी पर्सन नाट व्हील चेयर”, “दीस पीपल कैन डू एनीथिंग”, “मई अबिलिटी इस स्ट्रांगर देन मई डिसेबिलिटी” के पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
छात्रों ने अपहाज आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों को गुलाब के फूल भेंट करके उनके प्रति सम्मान का प्रगटावा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा की ओर से अपहाज आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों को कंबल और फल इत्यादि वितरित कर उनका सम्मान करते हुए कहा कि पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है, सिंहासन चढ़ते जाना है। सब समाज को लिए साथ में आगे बढ़ते जाना है।
बच्चों को विकलांगों की सेवा करने और उनका ध्यान रखने के लिये प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘निर्माण के पावन युग में’ हम चरित्र निर्माण न भूलें, स्वार्थ साधना की आंधी में हम निर्बल का कल्याण न भूलें। उन्होंने सभी की अच्छी सेहत और अन्य सुविधाओं को लेकर हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वचन दिया।