डेली संवाद, कनाडा। India-Canada News: कनाडा से पंजाबियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पुलिस ने 4 पंजाबी नौजवानों की तालाश करने से लिए जनता से मदद मांगी है। इसके साथ ही पुलिस ने चारों की एक तस्वीर भी सांझा की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बता दे कि कनाडा की पील रीजनल पुलिस ने ब्रैम्पटन में हुए भीषण हमले में वांछित चार पंजाबियों का पता लगाने के लिए जनता से मदद मांगी है। शुक्रवार, 8 सितंबर को लगभग 1:20 बजे पीड़ित ब्रैम्पटन में मैकलाफ्लीन रोड और रे लॉसन बुलेवार्ड के क्षेत्र में मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उस समय यह आरोप लगाया गया था कि कई गुटों ने पीड़ित पर हमला किया और पुलिस के पहुंचने से पहलेभाग गए। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देने के लिए 905-453-2121, एक्सटेंशन 2233 पर कॉल करके 22 डिवीजन पर जांचकर्ताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही पील क्राइम स्टॉपर्स को 1-800-222-TIPS (8477) पर कॉल करके, या PeelCrimeStoppers.ca पर जाकर भी जानकारी गुमनाम रूप से छोड़ी जा सकती है। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है उनमे 22 वर्षीय आफताब गिल, जिसका कोई पक्का पता नहीं है, इसके साथ ही हरमनदीप सिंह (22) जोकि ब्रैंपटन रहता है, इसके साथ ही ब्रैम्पटन से 25 वर्षीय जतिंदर सिंह और सतनाम सिंह (30) ब्रैम्पटन का रहने वाला शामिल है।