डेली संवाद, जालंधर। PIMS News: पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में एकेटेसी-2023 (ECSTASY-2023) नामक फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पधाएं करवाईं गई। इनमें फेस पेंटिंग, रंगोली, ट्रेजर हंट, मेंहदी, स्मोकलेस कुकिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, रील्स एंड मीम्स, मेडिकल क्विज, मेडिकल स्पेलबी, बाँलीवुड क्विज, कामेडी नाइट, म्यूजिक, डांस की प्रतिस्पाधाएं हुईं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके अलावा मिस्टर एंड मिस एएकेटसी निकाले गए। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह, एग्जेक्टिव डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह, डायरेक्टर प्रिंसीपल डॉ. राजीव अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने इस फेस्ट का आयोजन कर सभी को अपने टेलेंट का कायल कर दिया है।
बच्चों में टीम भावना का होता विकास
वह विद्यार्थियों का जहां दिल से स्वागत करते है, वहीं विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई भी देते हैं। ऐसे आयोजन उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने में मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चे के अंदरूनी विकास में भी सहायक होती हैं और बच्चों में टीम भावना का भी विकास करती हैं।
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी एकेटेसी- 2023(ECSTASY-2023) काफी सफल रहा। पिम्स के एग्जेक्टिव डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह ने कहा कि हमारे मेहनती स्टाफ की बदौलत एकेटेसी- 2023 (ECSTASY-2023) करवाना संभव हुआ और सफल भी हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह विद्यार्थियों में खुद सक्ष्म बनने का बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
उन्होंने कहा कि आज कल विद्यार्थियों में पढ़ाई का बोझ इतना बढ़ गया है कि अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता। लेकिन ऐसे समारोह करवाने से विद्यार्थी अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि प्रतियोगिता को जीतना ही लक्ष्य होना चाहिए। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना भी जरूरी होता है और आज इन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया है।
हमारा मकसद पढ़ाई के साथ इस प्रकार की गतिविधियां भी करवाना
डायरेक्टर प्रिंसीपल डॉ. राजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारा मकसद विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियां भी करवाना है। ताकि एकेडमिक के साथ-साथ ऐसे समारोह में भी पिम्स हमेशा आगे रहे। उन्होंने कहा कि पिम्स के विद्यार्थी हमेंशा सामाजिक कार्यों में भी आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिम्स आए दिन नए आयाम छू रहा है जो एक गर्व की बात है।