डेली संवाद, जालंधर। Farmers Protest: जालंधर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शुक्रवार को पंजाब सरकार से मीटिंग होने का आश्वासन मिलने पर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक खोलने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान द्वारा किसानों को मीटिंग का न्यौता दिया गया है, जिसके बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक को खाली करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की तरफ से दोपहर 12 बजे किसानों के साथ बैठक की जाएगी।
![Farmers Protest: जालंधर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने किया बड़ा ऐलान, पढ़े ताजा जानकारी 2 1 6](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/1-6.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि अगर बैठक में कोई हल नहीं निकला तो फिर रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। बता दे कि अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों द्वारा पहले हाईवे और फिर बाद में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था जिससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।