डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी किए गए करोड़ों के ग्रांट को जालंधर के अधिकारी धूल में मिलाए जा रहे हैं। शहर में आनन फानन में शुरू किए गए सड़क निर्माण में जमकर धांधली हो रही है। सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण के दौरान मौके पर नगर निगम का कोई इंजीनियर भी मौजूद नहीं होता। जिससे ठेकेदार के कारिंदे बिना किसी सफाई के ही लुक और बजरी बिछाए जा रहे हैं, जो पहली बारिश में ही उखड़ जाएगी।
![Jalandhar News: रोड निर्माण में जकमर धांधली, मौके पर न तो निगम का इंजीनियर न ही कोई साफ सफाई, मिट्टी में बिछाई जा रही है लुक-बजरी 2 Jalandhar Link Road](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/Jalandhar-Link-Road1.jpg)
भाजपा नेता अजय चोपड़ा ने की घटिया काम की शिकायत
ताजा मामला लिंक रोड का है। लिंक रोड पर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। इस दैरान न तो वहां नगर निगम का कोई इंजीनियर मौजूद था, न ही ठेकेदार की तरफ से कोई टैक्निकल मुलाजिम था। जिससे ठेकेदार के कारिंद बिना किसी सफाई के ही मिट्टी में लुक और बजरी बिछा रहे थे। भाजपा नेता अजय चोपड़ा ने घटिया मैटेरियल से हो रहे विकास कामों की शिकायत की है।
![Jalandhar News: रोड निर्माण में जकमर धांधली, मौके पर न तो निगम का इंजीनियर न ही कोई साफ सफाई, मिट्टी में बिछाई जा रही है लुक-बजरी 3 Jalandhar Link Road Tile work](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/Jalandhar-Link-Road-Tile-work.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
भाजपा के नेता और पार्षद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अजय चोपड़ा ने कहा है कि सरकारी फंड का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लिंक रोड समेत लाजपत नगर में नगर निगम द्वारा बड़े ही घटिया तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाजपत नगर में घटिया टाइल से फुटपाथ बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है।