डेली संवाद, चंडीगढ़। Bajaj Finance Share: भारत के एनबीएफसी कारोबार की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सख्ती दिखाई है। बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट पर आरबीआई ने एक्शन लिया है और उस पर रोक लगा दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत कर्ज की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। इस बारे में भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बयान जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक बजाज फाइनेंस द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइंस के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बजाज फाइनेंस के इन दो लोन प्रोडक्ट के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्य का विवरण जारी नहीं करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरण में खामी के कारण यह जरूरी कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आरबीआई ने कहा है कि Bajaj Finance के इन दो लोन प्रोडक्ट के तहत कर्ज लेने वाले लोगों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट में कमी है जिसकी वजह से बजाज फाइनेंस के खिलाफ यह कार्रवाई करनी पड़ी है।