डेली संवाद, हरियाणा। Bus Fire: हरियाणा के फतेहाबाद में रतिया रोड पर एमएम कॉलेज के पास एक निजी बस में भीषण आग लग गई। प्रदेश में रोडवेज की हड़ताल के कारण बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, हालांकि आग लगने पर यात्रियों ने बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन यात्रियों का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बस में ज्यादातर लोग मजदूर थे और कई लोग छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज की हड़ताल के चलते फतेहाबाद से टोहाना रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही बस फतेहाबाद के रतिया ओवरब्रिज के पास पहुंची तो इंजन से धुआं निकलने लगा और आग पूरी तरह फैल गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्री नीचे उतर गए। बताया जा रहा है कि सवारियों को सिर्फ उतरने तक का ही समय मिला, इतने में बस बुरी तरह जलना शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि सवारियों का सारा सामान जलकर राख हो गया है इसमें कई सवारियों की नगदी व कीमती सामान भी था।