डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: कल ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी जिसके बाद आज 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पिछले 1 साल से इनकी कीमतों को स्थिर रखा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 22 मई 2022 को इनकी कीमतों में बदलाव हुआ था। देश की तेल कंपनियों ने आज भी गाड़ी चालकों को राहत की खबर दी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये हो गया है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है।
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.47 रुपये और डीजल 95.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है।