डेली संवाद, पंजाब। Accident In Italy: पंजाब के युवकों की मौत का सिलसिला विदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन विदेश से पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर अब इटली से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
खबर है कि इटली में पंजाब के 3 युवकों की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इटली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के 3 युवकों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के अनुसार इटली में उर्मेले-उडेर्सो हाइवे की ओर जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर गत रात बैरिकेड से टकरा गई। जिस कारण तीनों की मौत हो गई। जालंधर के युवक की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ गुरी (27) के रूप में हुई है बाकि 2 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।