डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल सूरानुस्सी प्री-विंग तथा गिल्जीयां में नन्हें-मुन्नों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए रन फॉर फन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह के दिखा निर्देशानुसार दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल मुक्ता बहल तथा प्रिंसीपल युक्ति के नेतृत्व में आयोजित की गई।
जिसमें विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर, हर्डल रेस, सैक रेस, स्पून रेस, फ्राग रेस, पिक-ईट एंड रन, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने तेका रफतार को दिखाते हुए इनाम हासिल किए। सूरानुस्सी प्री-विंग प्रैप की छात्रा तनीशा, रिधिमवीर, गुलशीन, भाविका, दाविश, नवजोत, अंजु, अमृत, अंश के.जी के एकमजीत, कुशल, साहिल, लक्षय, रतनदीप, तथा आकृति व नर्सरी की पायल, प्रीयल, जयकश,रूद्रा, आराध्या तथा आर्यन विजेता रहे।
इसी के साथ डिप्स गिल्जीयां गल्र्ज कैटागरी दौरान नर्सरी की सुरवानी, गुरलीन तथा अमानत ने , के.जी की सिमरनकौर, गुरलीन कौर तथा रूबलप्रीत कौर ने व प्रैप की एकमजोत कौर, कुलनूरप्रीत कौर तथा तनवीर कौर ने प्रथम दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। लडक़ों की कौटागरी में प्रभजोत सिंह, साहिबदीप सिंह तथा एकमजोत ने प्रथम स्थान, रनवीर सिंह, मनजोत सिंह तथा पुनखाब सिंह ने दूसरा स्थान, नवप्रीत सिंह हरमनजोत सिंह तथा उपिंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा उनहें भविष्य में भी इस प्रकार खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।