डेली संवाद, चंडीगढ़। Passport: पासपोर्ट बनाने की आड़ में ऑनलाइन ठगी का धंधा शुरू हो गया है कई ठग जल्द पासपोर्ट बनाने के चक्कर में लोगों से मोटी रकम वसूल लेते है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
इसके तहत लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइटों से सावधान रहने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने वाली छह फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइटों को सूचीबद्ध किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पासपोर्ट संबंधी सेवाएं मुहैया कराने में लोगों को धोखा दिया जा रहा है। कई फर्जी वेबसाइटें आवेदकों से ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए न केवल भारी फीस वसूल रही हैं, बल्कि उनका डाटा भी एकत्र कर रही है।
बता दे है कि अपना पासपोर्ट बनाने या संबंधित सेवाओं के लिए केवल विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर ही लॉग इन करें। इसके अलावा कोई और वेबसाइट नहीं है। जबकि आधिकारिक मोबाइल ऐप mPassport है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस नोटिफिकेशन में कुछ फर्जी वेबसाइटों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, *.org, *.in, *.com डोमेन के साथ रजिस्टर्ड कई वेबसाइटें फर्जी हैं। www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org इत्यादि जैसी कई वेबसाइटें हैं।