रौंदा है पंजाब कैप्टेन दी सरकार
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में कांग्रेस वाली सरकार में कांग्रेसी मेयर जगदीश राजा और विधायक राजिन्दर बेरी को अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अपनी ही सरकार में मेयर और विधायक जालंधर के एक बाहुबली भूमाफिया डॉक्टर के आगे लाचार नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि एक हॉस्पिटल नाजायज़ सड़क पर कब्जा कर रहा है और जनता विधायक और मेयर के पास शिकायत लेकर जाते है कि कब्जा हटेगा। उल्टा मेयर और विधायक धरने पर साथ बैठ जाते है।