डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईडी ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक पर बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने आप विधायक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने मोहाली विधायक कुलवंत सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की टीम कुछ देर पहले ही मोहाली पहुंची है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
मिली जानकारी के मुताबिक यह रेड शराब घोटाले को लेकर की जा रही है। विधायक कुलवंत सिंह के घर और दफ्तर के बाहर ईडी टीमों के साथ साथ सुरक्षा बलों की फोर्स तैनात है। बताया जा रहा है कि किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।