डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: विदेश में पंजाबियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन विदेश से पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। बड़ी मुश्किल से परिवार वाले जब बच्चे को विदेश में भेजते है और वहां जब उनकी मौत हो जाती है तो परिवार वालों की कमर टूट जाती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ऐसा ही अब एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की क्रोशिया में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान पंकज चौधरी के रूप में हुई है जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पंकज चौधरी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि पंकज हलका मुकेरियां के गांव टोटे का रहने वाला बताया जा रहा है। वह चार बहनों का इकलौता भाई था। वह अभी 2 महीने 15 दिन पहले ही विदेश में रोजी रोटी कमाने के लिए गया था। पिता ने कर्ज उठाकर उसको भेजा था। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है।