डेली संवाद, नई दिल्ली। Kidney Stone Prevention: किडनी हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है। यह हमें सेहतमंद रखने के लिए शरीर में कई जरूरी काम करता है। बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकालना हो या खून को फिल्टर कर उसे साफ करना हो, किडनी कई वजहों से हमारे से महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
हालांकि, बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतें लोगों को अक्सर किडनी से जुड़ी समस्याओं का शिकार बना देती हैं। पथरी यानी किडनी स्टोन (Kidney Stone) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो एक परेशान करने वाली और दर्दनाक स्थिति हो सकती है।
यह समस्या किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इस समस्या से बचने के लिए जीवनशैली में उचित बदलाव किया जाए। हमारे खानपान का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। किडनी स्टोन के मामले में भी ऐसा ही है।
निम्न फूड्स को शामिल कर किडनी स्टोन से बच सकते हैं
प्रोबायोटिक फूड आइटम्स- दही, योगार्ट, केफिर और सॉकरौट जैसे फर्मेंटेड फूड्स गट हेल्थ को बेहतर बनाने में काफी मददगार है, जिससे पथरी रोकने में भी काफी मदद मिलती है।
हल्दी- औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी कई समस्याओं का रामबाण इलाज है। किडनी स्टोन से बचाने में भी यह काफी सहायक है। आप इसे चाय, सूप, स्टू और डिटॉक्स पानी के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। हल्दी किडनी को साफ करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। साथ ही इसमें मौजूद करक्यूमिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों पथरी को रोकने में मदद कर सकते है।
खट्टे फल- संतरे, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फलों को अपनी डेली डाइट में शामिल करने से
किडनी स्टोन को रोकने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद उच्च एंटीऑक्सीडेंट और साइट्रेट लेवल के कारण होता है, जो किडनी में पथरी नहीं होती।
अदरक- कई गुणों से भरपूर अदरक भी किडनी स्टोन को रोकने में मदद करती है। इसकी चाय पीने या डिटॉक्स वॉटर या हेल्दी स्मूदी पीने से सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है और पथरी बनने की संभावना कम हो जाती है।
अजवाइन- अजवाइन में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं, जो शरीर में पानी जमा नहीं होने देते हैं और यूरिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, जो किडनी स्टोन को बनने से रोकता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
खीरा- खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और जिससे यूरिन का प्रोडक्शन बढ़ाता और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
सेब- पोषक तत्वों की अच्छाई से भरपूर, सेब डाइटरी फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और पथरी को बनने से रोकने में मदद कर सकता है।
तुलसी- तुलसी में ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो किडनी स्टोन को घोलने में मदद कर सकते हैं।
जामुन- जामुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो किडनी की पथरी को रोकने में मदद कर सकते हैं और पूरे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मदद करते हैं।
अनार- नियमित रूप से अनार का जूस पीने से इसके एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण पथरी बनने से रोकने में मदद मिल सकती है।
पानी- किडनी स्टोन से बचने के लिए अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। खूब पानी पीने से शरीर में मौजूद वह पदार्थ पतले हो जाते हैं, जो पथरी बनने का कारण बन सकते हैं।