डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: SYL के मुद्दे को लेकर 1 नवंबर को लुधियाना के पी.ए.यू. में ओपन डिबेट होने जा रही है। इस ओपन डिबेट को लेकर अब शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरसअल शिरोमणि अकाली दल ने डिबेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अकाली दल के नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का बयान सामने आया है। उन्होंने ऐलान किया है कि शिरोमणि अकाली दल इस महाडिबेट में शामिल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को केंद्र की सर्वे टीम पंजाब में आ रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र की सर्वे टीम को रोकने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने टीमों का गठन किया है जो टीम का विरोध करेगी और पंजाब में उन्हें एस.वाई.एल. का सर्वे नहीं करने दिया जाएगा। जिसके कारण अकाली दल ओपन डिबेट में शामिल नहीं हो पाएगा।