डेली संवाद, जालंधर
माखन चोर नंद किशोर, ब्रृज के प्यारे नंद दुलारे। रंग बिरंगे वस्त्रों में गहनों से सजे तथा बाँसुरियों से सुशोभित छोटे-छोटे माखन चोर डिप्स अर्बन एस्टेट के प्रांगण का श्रृंगार बने। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का मनोरम रूप देखते ही बनता था।
किसी के गले में फूलों की माला, तो किसी के गले में मोतियों के हार। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा बच्चों को श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व जीवन संदेश के बारे में बताया गया। बच्चे श्री कृष्ण के भक्ति गीतों पर थिरकते हुए सुंदर छटा बिखेर रहे थे।
राधा कैसे न जले, अरे जा रे हट नटखट, वो किसना है, और मनमोहना आदि गीतों पर बच्चों ने खूब नृत्य किया तथा अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह लिया। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई।
जिसका मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को अपने धार्मिक पौराणत्व से जोडऩा तथा अपने सभ्यता से रूबरू करवाना था। गतिविधि को आकर्षक रूप देने के लिए स्कूल परिसर के प्रांगण को विभिन्न रंगों की चुनरियों तथा फूलों के साथ सजाया गया। इस दौरान प्री-विंग एडवाइज़र मोनिका मेहता भी उप्स्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।