डेली संवाद, चंडीगढ़। Vastu Tips: कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसी मुश्किलें आती है, जिससे बाहर निकलना बहुत कठिन हो जाता है। कई बार तो वास्तु दोष होने के कारण ये सारी परेशानियां होती है, जिसका हमें पता नहीं चल पाता है। वास्तु शास्त्र में घर के हर एक कोने और घर में रखी हर एक चीज का बहुत ही खास महत्व है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कभी-कभी गलत स्थान पर हम कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे घर में नकारात्मकता का संचार होने लग जाता है। अब ऐसे में वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी। तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनका आपको खास ख्याल रखना है।
इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो
वास्तु शास्त्र के अनुसार मन को शांत रखने के लिए कमरों के रंगों का चुनाव बेहद ध्यान से करना चाहिए। कमरे की पूर्व दिशा में हल्के नीले रंग का चुनाव करें। ऐसा करने से मन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है। वहीं उत्तर दिशा में हरा, पूर्व दिशा में सफेद और दक्षिण दिशा के लिए लाल रंग का चयन करें।
इसके साथ ही जल के निकास को उत्तर-पूर्व दिशा पूर्व में ही रखें। अगर आप घर में फाउंटेन लगवाने का प्लान बना रहे हैं तो पानी की धारा उत्तर से पूर्व की तरफ हो। इन जगहों पर पानी की टंकी रखने से भी धन का प्रभाव बढ़ता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसी के साथ घर में तिजोरी के लिए दक्षिण दिशा बेस्ट मणि जाती है। जिस घर में तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलता है, वहां पर कभी धन-दौलत की कमी नहीं रहती है।
यह भी माना जाता है कि जो घर हमेशा साफ सुथरा रहता है वहां से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं जाती है अगर आप भी धन की देवी को अपने निवास स्थान में विराजमान रखना चाहते हैं तो अपने घर को हमेशा साफ रखें।