डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। अभी अभी जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोराया (जालंधर-फगवाड़ा) के पास 2 गाड़ियों की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं।
लुधियाना से जालंधर की तरफ एक कार आ रही थी कि अचानक उसका टायर फट गया। इसके बाद बेकाबू होकर कार जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाली लेन में घुस गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
डिवाइडर से टकराने के बाद जैसे ही कार जालंधर लुधियाना वाली लेन में घुसी तो सामने से आ रही कार से जा टकराई। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही हाईवे पर जाम लग गया। लोगों ने दोनों गाड़ियों से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं। घायलों में एक महिला है, जो गोराया के साथ ही लगते बड़ा पिंड की बताई जा रही है और पेशे से टीचर है। प्रत्यक्षदर्शियों नो कहा कि दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
लोगों ने कहा कि दोनों गाड़ियों में एयर बैग लगे हुए थे। जैसे ही हादसा हुआ तो दोनों गाड़ियों के एयर बैग खुल गए। जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों में सवार लोग बच गए।