डेली संवाद, नई दिल्ली। Tulsi Ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना गया है। साथ ही सुबह-शाम इसकी पूजा करने का विधान है। मान्यताओं के अनुसार प्रतिदिन तुलसी पर दीपक जलाने घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।
ऐसे में यदि तुलसी से जुड़े उपाय किए जाएं तो व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं सताती। तुलसी का न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्व है, बल्कि आयुर्वेद में भी इसका औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। तुलसी की पत्ती, जड़ और बीज सभी गुणों से भरे हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
शास्त्रों में तुलसी के एक पत्ते की इतनी महिमा बताई गई है कि इसका एक पत्ता भी श्राद्ध और यज्ञ के बराबर पुण्य देता है। आज हम आपको तुलसी की मंजरी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है।
दूर होगी धन की समस्या
तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं होगी। साथ ही सभी प्रकार की धन संबंधी समस्याओं से भी निजात मिलेगी। वहीं, पर्स में मंजरी को रखा जाए तो इससे भी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
जालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVE
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें मंजरी अर्पित करें। इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन आगमन के द्वार भी खुलते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा व्याप्त हो गई है, तो ऐसे में घर पर मंजरी मिला हुआ जल घर के चारे कोनों में छिड़क दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है, साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
यदि किसी जातक के विवाह में समस्याओं आ रही हैं, तो ऐसे में दूध में तुलसी की मंजरी मिलकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी शादी में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है और जल्द शादी के योग बनते हैं।