डेली संवाद, नई दिल्ली। Ghee Making Tips: घर की बनी चीज़े किसको अच्छी नहीं लगती। जितना स्वाद घर की बनी चीज़ो में होता है उतना शायद ही बाहर की चीज़ो में होता होगा। ऐसे में घर पर बनी घी की बात की जाए तो खाने का स्वाद और भी बड़ जाता है और देसी घी लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है। कुछ महिलाएं बाजार से घी लाती हैं तो कुछ घर की निकली मलाई से फ्रेश घी निकालती हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
हालांकि कुछ महिलाओं की एक शिकायत रहती है कि बाजार जैसा घी घर से नहीं निकल पाता और इसमें जलने की स्मैल भी आती है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनके जरिए आप घर पर जमी दूध की मलाई से ही एकदम फ्रेश और ताजा घी निकाल सकते हैं।
इकट्ठी कर लें मलाई
यदि आप घर में घी निकालना चाहती हैं तो पहले मलाई को इकट्ठा कर लें। यदि आप फुल फैट मिल्क इस्तेमाल करते हैं तो 10-12 दिन तक की मलाई इकट्ठी करें। अगर आप टोंड मिल्क इस्तेमाल करते हैं तो 15-20 दिन की मलाई जमा कर लें। इकट्ठी की हुई मलाई को फ्रीजर में स्टोर करें। इस तरह घी से स्मैल नहीं आएगी।
फ्रिज से पहले निकाल लें मलाई
जब भी आपको घी निकालना है तो 3-5 घंटे पहले ही मलाई को निकाल कर नॉर्मल टेम्प्रेचर पर रखें। इस तरह घी निकालने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। जब मलाई 3-5 घंटे में नॉर्मल हो जाए तो इसको ग्राइंडर की मदद से मैश कर लें। फिर मक्खन और पानी जब अलग हो जाएं तो मक्खन के गोले बनाकर इसे एक बर्तन में रख दें।
इस तरह निकालें घी
घी बनाने के लिए पहले कढ़ाई को गैस पर रखें और फिर जो मक्खन आपने गोले में निकाल कर रखा है उसे कढ़ाई में डाल दें। करछी की मदद से इसे लगातार चलाते रहें। मक्खन खुद ही धीरे-धीरे पिघलने लगेगा और इसमें से आसानी से घी निकल आएगा।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जब घी पूरी तरह से निकल जाए तो गैस बंद कर दें। जब यह ठंडा हो जाए तो छानकर एक कंटेनर में रख दें। आपका एकदम फ्रेश और गाढ़ा घी निकलकर तैयार है। आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।