डेली संवाद, पानीपत। Crime News: हरियाणा में अभी अभी गैंगवार की खबर आई है। खबर है कि हरियाणा के सोनीपत में दो गैंगों में जमकर गोलीबारी चली है। इस गैंगवार में पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर मारा गया है। बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या कर दी गई है और उसका गोलियों से छलनी शव सोनीपत के हरसाना गांव से बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
दीपक मान फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब का कुख्यात गैंगेस्टर था। दीपक मान पर हत्या, हत्या की कोशिश समेत दर्जनभर संगीन मामले दर्ज थे। शव मिलने की सूचना के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शूटर दीपक मान की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ ने लिखा कि बांबीहा गैंग के एक और गैंगस्टर को हमने मार दिया, जैसे कनाडा में सुखदूल सिंह सुक्खा को मारा, वैसे ही हमने मान जोत को मार डाला।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उन्होंने कहा कि मान जोत ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ पर गोली चलाई थी। उसकी हत्या की थी। अब हमने हिसाब कर दिया। हम एक-एक को चुन चुन कर मारेंगे। वेट एंड वॉच। मान जोत की लाश हरियाणा के सोनीपत में मिली है, मानजोत बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था इस पर कई मामले दर्ज थे।