डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की तरफ से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) रणबीर सिंह ने आयोजन टीम की कमान संभाली। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों को उनके सार्वजनिक बोलने, अभिव्यक्ति और प्रस्तुति कौशल को बढ़ाने में मदद करना था।
प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह ने बताया कि जब उपयुक्त शोध एवं मजबूत राय मिलती है, तो मंच महान वक्ता पैदा करते हैं। वास्तव में, प्रतिभागियों को मीडिया और लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका की गहरी समझ प्रतिस्पर्धा से ही प्राप्त होती है। इसलिए, हमारे भावी पत्रकारों को तैयार करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
रसायन विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना नाथानी ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और मंच के डर से उबरने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा, “प्रभावी प्रस्तुति में न केवल स्पष्ट और धाराप्रवाह बोलना शामिल है बल्कि मूल वक्ता की भावनाओं और इरादों को भी व्यक्त करना शामिल है।”
प्रतियोगिता में बीए (जेएमसी) तीसरे सेमेस्टर की नेहा ने पहला स्थान हासिल किया, बीए (जेएमसी) पहले सेमेस्टर के दीपक और राहुल दोनों ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। एमए (जेएमसी) तीसरे सेमेस्टर से राजवीर कौर को अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कार्यक्रम की मेजबानी पत्रकारिता विभाग की छात्रा किरण और अनुष्का ने की। सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने जजमेंट पैनल और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग की फैकल्टी में मंगला साहनी, एचके सिंह, राजविंदर कौर और गरिमा उपस्थित रहीं।