डेली संवाद, नई दिल्ली। Google vs WhatsApp: क्या आप भी चैटिंग के दौरान इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इमोजी वर्चुअल वर्ल्ड में यूजर के मूड और फेसियल एक्सप्रेशन को बताने का सबसे पॉपुलर तरीका है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
हालांकि, इन दिनों गूगल का इमोजी किचन में खूब पसंद किया जा रहा है। आपके जेहन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि इमोजी का इस्तेमाल तो चैटिंग ऐप्स पर पहले से ही हो रहा है। ऐसे में गूगल के इमोजी किचन में क्या खास है। आपके इसी सवाल के जवाब में और गूगल के 25वें जन्मदिन के मौके पर इस आर्टिकल को लिख रहे हैं।
वॉ्टसऐप इमोजी से कैसे अलग है emoji kitchen
मूड के हिसाब से तैयार होगा नया इमोजी
दरअसल, वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान आपने कई बार इमोजी का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में क्या आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि आपको मूड और मोमेंट के हिसाब से एक सही इमोजी न मिला हो। ऐसा इसलिए क्योंकि वॉट्सऐप जैसे चैटिंग ऐप में इमोजी पहले से तैयार होते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
वहीं दूसरी ओर, गूगल emoji kitchen में आपको खुद का इमोजी तैयार करने की सुविधा देता है। गूगल के इस नए फीचर के साथ यूजर अपने मूड के हिसाब से दो इमोजी को जोड़कर एक तीसरा नया इमोजी बना सकता है।
हर जगह कर सकते हैं इस्तेमाल
वॉट्सऐप इमोजी का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करना होगा। वहीं, वॉट्सऐप से अलग गूगल के emoji kitchen को आप किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल के इमोजी किचन को वॉट्सऐप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इमोजी किचन का कैसे करें इस्तेमाल
गूगल के emoji kitchen का इस्तेमाल गूगल सर्च के साथ कोई भी यूजर कर सकता है। इमोजी की यह सुविधा गूगल सर्च इंजन पर ही मौजूद है। गूगल सर्च इंजन पर emoji kitchen टाइप करने के साथ ही इमोजी को ऑनलाइन तैयार किया जा सकता है। इमोजी किचन पर कॉपी के ऑप्शन के साथ नया इमोजी कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।