डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर फार्मेसी इंस्टीट्यूट में विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया गया, जिसमें बी फार्मेसी, डी फार्मेसी और एम फार्मेसी के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर छात्रों के फार्मासिस्ट स्ट्रेंथनिंग हेल्थ सिस्टम- अंग दान महादान विषय पर रैली निकाली गई, जिसे मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनोहर अरोड़ा, होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ. संदीप लोहानी, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. अमरपाल सिंह द्वारा रैली को फ्लैग ऑफ किया गया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
छात्रों ने अंग दान पर पोस्टर्स/स्लोगन्स पकड़ कर सभी को जागरूक किया और अंग दान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रंगोली मेकिंग, क्विज, पोस्टर मेकिंग, डिबेट, डांस, गीत आदि कंप्यूटेशंस करवाए गए।
जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में काजल, ख़ुशी, प्रतिमा, कुंजल ने पहला, प्रतिभा, प्रीकदीप, शिवम्, जसविंदर ने दूसरा, भूमिका, अर्शदीप, राखी ने तीसरा, पोस्टर मेकिंग मं प्रीति, रवनीत ने पहला, प्रेरणा ने दूसरा, सिमरन ने तीसरा, डांस में नंदनी और ख़ुशी ने पहला, लखविंदर ने दूसरा, शिवम् और रवी तीसरे, गीत में हरमनदीप ने पहला, पायल ने दूसरा स्थान प्रापत किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
प्रिंसिपल डॉ. अमरपाल सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने छात्रों के टैलेंट की प्रशंसा करते हुए उनको सम्मानित किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और छात्रों को इसमें अपना बेहतर भविष्य बनाने में हम हमेशा सहयोग देते हैं और देते रहेंगे।