डेली संवाद, लखनऊ। Fire In Hospital: इस समय की बड़ी खबर लखनऊ से सामने आ रही है। खबर है कि लखनऊ के एक अस्पताल में आग लग गई है। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गयी। बताया जा रहा है कि यह आग एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। शॉर्ट सर्किट लगने के बाद आग की लपटें उठनें लगी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंच गए है। अस्पताल प्रशासन के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आग की जानकारी मिलते पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है।