डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर फिरोजपुर से सामने आ रही है। खबर है कि फिरोजपुर की भाजपा नेत्री व पूर्व एमएलए (MLA) सतिकार कौर गहरी को मोहाली से और उनके पति लाडी गहरी को फिरोजपुर उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्री से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस विभाग ने यह गिरफ्तारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की है। बता दे कि पिछले कुछ समय से सतिकार कौर और उनके पति के खिलाफ फिरोजपुर विजिलेंस के पास आमदनी से ज्यादा जायदाद बनाने के मामले में शिकायत चल रही थी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसमें विजीलेंस विभाग द्वारा उनको कई बार पूछताछ करने के लिए विजिलेंस कार्यालय फिरोजपुर में बुलाया गया था और आज अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि पंजाब में हुए विधानसभा चुनावो में सतिकार कौर को कांग्रेस की ओर से टिकट न दिए जाने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
विजिलेंस विभाग की टीम पहले भी कई बार पूर्व एमएलए गहरी व उनके पति लाडी गहरी से पूछताछ करने के साथ ही उनके घर का भी मुआयना कर चुकी है। हालांकि, उक्त गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।