डेली संवाद, चंडीगढ़। Tomato Price: कभी करीब 300 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर के दाम अब सामान्य हो गए हैं। देश में आम लोगों को टमाटर 30 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है, लेकिन किसानों की टेंशन बढ़ गई है। किसान टमाटर की फसल ऊंचे दामों पर बेचने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
किसानों की हालत ऐसी है कि उन्हें अपनी टमाटर की फसल महज 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचनी पड़ रही है। थोक बाजार में इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिससे किसान टमाटर की फसल उगाने की लागत भी नहीं उठा पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
किसान का कहना है कि उन्होंने 2 से 3 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की थी ताकि उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके। इस फसल को तैयार करने में 2 से 3 लाख रुपये का खर्च आया लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि वे अपना खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं। किसानों ने सड़कों पर टमाटर फेंककर विरोध जताया।