डेली संवाद, लखनऊ। School Holiday: भारी बारिश और बिजली कड़कने से हुए नुकसान के बाद सरकार ने कई हिस्सों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। सोमवार को इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
Contents
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग ने लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के जिला अधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जिला अधिकारी के मुताबिक यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश खराब मौसम और भारी बारिश की चेतावनी के बाद जारी किया गया है।