डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला लुधियाना के रईसजादों की बात ही अलग है। इन रईसजादों के किस्से पंजाब ही नहीं, दिल्ली से होते हुए सात समंदर पार की फिजाओं में भी तैरते हैं। ऐसा ही एक और नया मामला लुधियाना के साथ सिटी स्थित एक होटल में हुआ है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
रंगीन मिजाज लुधियाना के कुछ बड़े कारोबारी शराब और शबाब के खासे शौकीन है। विदेशी लड़कियों के शौकीन लुधियाना के इन रईसजादों को मुजरा सुनना खूब पसंद है। जिससे विदेशी लड़कियों को ये रईसजादे होटल में न्यूड डांस के लिए बुलाते हैं और पैसा पानी की तरह लुटाते हैं।
ताजा मामला साऊथ सिटी स्थित एक होटल में विदेशी लड़कियों के अश्लील डांस का है। इस अश्लील न्यूड डांस की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें होटल के हॉल के अंदर विदेशी लड़कियां न्य़ूड डांस कर रही हैं और टेबलों पर बड़े घरानों के युवक बैठकर शराब पी रहे हैं।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
वायरल हुई वीडियो थाना सराभा नगर की पुलिस के पास पहुंच गई है। अब पुलिस उसे कब्जे में लेकर जांच कर रही है। कहा डा रहा है कि यह वीडियो होटल के अंदर की है जहां अलग-अलग विदेशी लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रही हैं। यही नहीं, धीरे धीरे छोटे छोटे कपड़े उतार कर कुछ विदेशी लड़कियां न्यूड डांस शुरू कर देती हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि वीडियो किसी अंदर के व्यक्ति ने ही बनाई है और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उस वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं जोकि खुलेआम शराब का सेवन भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अश्लील डांस देखने गए लोगों में हड़कंप मच गया है और उनमें डर का माहौल बन गया है।
उधर, इस मामले में थाना सराभा नगर के एसएचओ अमरिंदर सिंह का कहना है कि वीडियो को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। अगर कुछ गलत नजर आया तो जांच के बाद ही कुछ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होटल मालिक और वीडियो में नजर आ रहे कारोबारियों की पहचान की जा रही है।