डेली संवाद, चंडीगढ़
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर जिले के थाथा किशन सिंह में तैनात पटवारी राजिंदर सिंह को 4000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। फिरोजपुर जिले में थाथा किशन सिंह के निवासी बूटा सिंह ने शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता बूटा सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क किया। बूटा सिंह ने शिकायत में कहा कि भूमि रिकॉर्ड में उनके नाम पर गिरदावरी दर्ज करने के लिए उपरोक्त पटवारी 4000 रुपये की मांग कर रहा है। इसके बाद विजीलेंस की टीम ने ट्रेप लगाया।
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर लगातार कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।