डेली संवाद, दसूहा। Accident News: पंजाब के दसूहा से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि दसूहा के पास पड़ते कस्बा उच्ची बस्सी पेट्रोल पंप के पास भयानक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन साल की बच्ची समेत पिता की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार के साथ जालंधर से अपने गांव भंगाला की और आ रहा था। इस दौरान जब वह दसूहा के पास गांव बस्सी में पहुंचे तो उनकी कार बेकाबू होकर रोड साइड पर खड़े ट्रक से जा टकराई।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस हादसे में 3 वर्षीय बच्ची सहित पिता की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर बताए जा रहे है। जिनको जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पुत्र अशोक कुमार व युविका (3 वर्ष) पुत्री ओम प्रकाश वहीं घायल राधिका पत्नी ओम प्रकाश, बरिंदर सिंह निवासी मुकेरियां के रूप में हुई है।