डेली संवाद, लुधियाना। Dog Park: स्मार्ट सिटी लुधियाना के पॉश इलाके में पंजाब का पहला डॉग पार्क शुरू हो गया है। विधायक गुरप्रीत गोगी और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने पार्क का उद्घाटन किया है। लुधियाना के बीआरएस नगर इलाके में डेढ़ एकड़ का डॉग पार्क शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसमें कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल से लेकर कॉफी कैफे तक सब कुछ है। इसके अलावा कुत्तों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। यह पार्क हैदराबाद की एक कंपनी को दिया गया है, जिसे लुधियाना शहर की एक महिला चलाएगी। कंपनी ने यहां प्लास्टिक का झूला और प्लास्टिक का स्विमिंग पूल तैयार किया है।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
नगर निगम अफसरों ने दावा किया कि यह देश का तीसरा व उत्तर भारत का पहला प्रोजैक्ट है। जिसे खोलने के लिए सुबह 6 से रात 11 बजे तक की टाइमिंग फिक्स की गई है। इससे पहले दो डॉग पार्क मुंबई व हैदराबाद में बने हुए हैं। इस पार्क की टिकट 40 रुपए रखी गई है।