डेली संवाद, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनियमित स्कूलों पर योगी सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार के नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले स्कूलों को सरकार ने शुक्रवार को बंद करा दिया है।
सरकार के आदेश के बाद लखनऊ के 368 स्कूलों पर यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि 2 जुलाई तक राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों को यूडीआईएसई के वेबपोर्टल पर स्कूल संबंधी आवश्यक जानकारी मुहैया करानी थी. लेकिन लखनऊ के 368 स्कूलों ने सरकार को यह डाटा मुहैया नहीं कराया।
इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. अब बंद किए स्कूलों को दोबारा खुला हुआ पाए जाने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।