डेली संवाद, अमृतसर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त-मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा पेश किये यूनियन बजट पर राज्यसभा के बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट जहाँ देश-हितैषी है वहीँ आम जनता के लिए बहुत ही लाभप्रद है।
मलिक ने मोदी सरकार की विकास कार्यों में खलल डालने वाले व जन-हितैषी बजट का विरोध करने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा व जयराम रमेश को करारा जवाब देते हुए कहा कि 2014 के चुनाव से पहले केंद्र की कांग्रेस के लबे समय से चल रहे कुशासन ने देश की आम जनता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और देश को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया था।
कांग्रेसी नेता बड़े-बड़े घोटाले कर अपनी व अपने चहेतों की जेबें भरी
मलिक ने कहा कि कांग्रेसी नेता बड़े-बड़े घोटाले कर अपनी व अपने चहेतों की जेबें भर कर जनता को दोनों हाथों से लूट रहे थे। मोदी सरकार आने से पहले कांग्रेसी नेताओं द्वारा किये जा रहे बड़े-बड़े घोटाले व भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर था, जिससे विश्व में भारत की साख गिर गई थी। मोदी की जन-हितैषी नीतियाँ व हर वर्ग के उत्थान की चिंता इस बात को दर्शाती है कि आने वाले वर्षों में भारत को परमवैभव पर ले जाकर देश को विश्व-गुरु व विश्व शक्ति बनाया जायेगा।
मलिक ने वित्त मंत्री निर्मला द्वारा पेश किया बजट आम जनता की आशाओं व आकाक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट साबित होगा। यह बजट आम आदमी के विकास को दर्शाता है और यह देश के विकास में एहम भूमिका निभाएगा। मलिक ने यह बजट देश के आर्थिक विकास व देश की उन्नति व खुशहाली व देश की जनता को सर्व-सुविधा सम्पन बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।