डेली संवाद, पाकिस्तान। Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तोशाखाना मामले में इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सजा पर रोक लगते हुए उनकी रिहाई का फैसला सुना दिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यहां हम आपको बता दे कि इमरान खान को 5 अगस्त को तीन साल की सजा सुनाई थी। इस समय वह अटक जिले की जेल में बंद है। गौरतलब है कि पांच अगस्त को इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) की तरफ से दायर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया था।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
जिसमें राज्य के उपहारों का विवरण छिपाना शामिल था। इस मामले में उन्हें तीन साल की जेल हुई थी। इसके साथ ही उनके पांच साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई थी। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खान को मिली सजा पर रोक लगाते हुए उनकी रिहाई का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने खान को फौरन जमानत पर छोड़ने को कहा है।